राज्यसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को समर्थन देने के मुद्दे पर राज्य के छोटे दलों ने उसकी बांहें मरोड़नी शुरू कर दी हैं। दूसरी ओर आघाड़ी के तीनों दल अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर भी ले जाने लगे हैं।
#mahavikasaghadi #uddhavthackrey #Shivsena #amarujalanews